साक्षात् दर्शन
15-05-1995 से 26-05-1995
तक तपस्या के दौरान
बाबा धनसर स्थान, सराय रोड, कतरा, जम्मू
महाराज जी की एक दुर्लभ तस्वीर -
बहूत अनुरोध करने पर गुरूजी ये तस्वीर डालने के लिए तैयार हुए, उन्होंने बताया की, इस वक़्त उनको दर्शन हुआ था, किसका हुआ ये उन्होंने प्रकाशित नहीं किया, वहीँ पे कुछ स्कूल के बच्चों के साथ एक आदमी था जिन्होंने ये तस्वीर खिंची थी, बाद में गुरूजी ने ये तस्वीर उनसे मांग कर लिया था, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने जोर का उजाला होते देखा तो दौड़े चले आये, देखा तो महाराज जी अवाक् भाव में थे, ऐसी भाव भंगिमा उनके और किसी तस्वीर में देखने नहीं मिली.
बाकी तस्वीरों के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें-
No comments:
Post a Comment